Skip to content

वेस्टीज (Vestige) से पैसे कैसे कमाए

भारत में ऐसी बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां हैं। जिनका बड़ा नेटवर्क मार्केट में बहुत फैला हुआ है। लेकिन आज के समय में वेस्टीज कंपनी एक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराती है। जिसके जरिए आप आसानी से घर बैठे सामानों की डिलीवरी करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। Vestige एक ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हैं। वेस्टीज कंपनी के प्रोडक्ट को जैसे ही आप सेल करते हैं या कराते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट पर कंपनी की ओर से एक निश्चित कमीशन दिया जाएगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि Vestige क्या हैं, वेस्टीज से कैसे जुड़े, वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए और वेस्टीज से किन-किन सामानों की बिक्री की जा सकती है इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। ताकि Vestige से पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में जान सके। 

Groww App Se Paise Kaise Kamaye

Vestige क्या है?

वेस्टीज एक भारतीय नेटवर्क कंपनी है। इसके माध्यम से डायरेक्ट सेलिंग का कार्य किया जाता है। जो वैलनेस, स्वास्थ्य, पर्सनल केयर, व्यक्तिगत देखभाल और ग्रोसरी उत्पादों का व्यापार (Product Selling) करती है। इस कंपनी की शुरुआत साल 2004 में की गई थी। जिसका मुख्यालय दिल्ली राज्य में स्थित है। जो भी लोग वेस्टीज कंपनी के माध्यम से प्रोडक्ट को सेल करते हैं उन्हें एक निश्चित राशि Commision Base पर दी जाती है। आज भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक है। Vestige भारत में एक बहुत बड़ा नेटवर्क स्थापित कर चुकी है। ऐसे में आप भी वेस्टीज कंपनी के साथ जुड़कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दें कि इस कंपनी के अंतर्गत व्यक्तियों को चयन प्रक्रिया के माध्यम से जोड़ा जाता है। 

वेस्टीज से होने वाले लाभ

अगर आप वेस्टीज कंपनी से जुड़ते हैं तो आप किसी भी प्रोडक्ट को वेस्टीज कंपनी से सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस कंपनी में एक चैन सिस्टम होता है। अगर आप अपनी चेन के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को इस कंपनी से जोड़ते हैं तो उसके द्वारा खरीदे गए सामान पर आपको कमीशन दिया जाएगा। हर एक प्रोडक्ट पर वेस्टीज कंपनी की ओर से आपको Fix Commission मिलेगा। आप जैसे-जैसे प्रोडक्ट को सेल करेंगे या आपकी चैन से जुड़े व्यक्ति अधिक से अधिक प्रोडक्ट को सेल करते हैं तो आपको Commission Base पर उन प्रोडक्ट पर ज्यादा लाभ होगा। इस कंपनी में जब आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे तो आपको ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलेगा। Vestige की खास बात यह है कि इस कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता देने की जरूरत नहीं होती है। जिससे कोई भी इस कंपनी में आसानी से जुड़ सकता है।

Howzat App Se Paise Kaise Kamaye

Vestige से कैसे जुड़े

अगर आप वेस्टीज कंपनी के साथ जुड़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से वेस्टीज से जुड़ने के लिए कुछ आसान प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। अगर आप वेस्टीज कंपनी से डायरेक्ट जुड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कंपनी द्वारा दिए गए फॉर्म को भरकर उसे सबमिट करना होगा। इसके बाद आपको आसानी से इस कंपनी में प्रवेश मिल जाएगा। ऑनलाइन माध्यम से वेस्टीज से जुड़ने की प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसे फॉलो करके आप वेस्टीज से जुड़ सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Vestige के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको इस कंपनी से जुड़ने के लिए कुछ पर्सनल डाटा को Fill करके अपना एक वेस्टीज अकाउंट बनाना होगा।
  • उसके बाद आपका वेस्टीज अकाउंट बन जाएगा। जिसका आईडी नंबर आपके ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी आपकी वेस्टीज आईडी और पासवर्ड को भेज दिया जाएगा।
  • इसकी मदद से आपको Vestige Application को एक्सेस करने में सहायता मिलेगी।
  • फिर आपको वेस्टीज एप्लीकेशन में Login होना होगा। 
  • लॉगिन होने के बाद आपको कम से कम ₹1000 तक का अपना कोई सामान खरीदना होगा।
  • इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
  • अगर आप चाहे तो किसी दूसरे व्यक्ति को भी अपनी Vestige ID से जोड़ सकते हैं। वह व्यक्ति जैसे ही वेस्टीज कंपनी से कोई सामान खरीदेगा तो आपको कंपनी की ओर से उस प्रोडक्ट का कमीशन प्रदान किया जाएगा। 

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

वेस्टीज (Vestige) में किन सामानों की बिक्री होती है?

जैसा कि हमने आपको बताया है कि वेस्टीज कंपनी विभिन्न प्रकार के उत्पादों को सेल करती है। जो मुख्य रूप से पर्सनल केयर, होम केयर, स्वास्थ्य, वैलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े हुए हैं। वेस्टीज के अंतर्गत कंपनी कई ऐसे प्रोडक्ट है जो कुछ गुणवत्ता के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। ऐसे में अगर आप उन सामानों की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से करते हैं तो आपको उन प्रोडक्ट का Commision भी मिलेगा। वेस्टीज के अंतर्गत उपलब्ध बिक्री हेतु सामानों की सूची नीचे दी गई है। जोकि कुछ इस प्रकार है।

  • Personal Care
  • Women Hygiene
  • Premium Skin Care
  • Men’s Grooming
  • Agri Products
  • Oral Care
  • Ayurveda
  • Health Supplements
  • Home Care
  • Water Purifier
  • Air Purifier
  • Health Food
  • Business Tools

वेस्टीज (Vestige) से पैसे कैसे कमाए

अगर आप वेस्टीज कंपनी से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इसकी नेटवर्क मार्केटिंग रणनीति और मॉडल को समझना होगा। यह एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है। जो प्रोडक्ट की बिक्री और नेटवर्क बनाने हेतु आय के विभिन्न स्रोत प्रदान करती है। नीचे आपको वेस्टीज से पैसे कमाने की सभी रणनीतियां बताई गई हैं जिन्हें अपनाकर आप Vestige से पैसे कमा सकते हैं।

Social Media Se Paise Kaise Kamaye

Direct Selling (डायरेक्ट सेलिंग)

वेस्टीज से पैसे कमाने के लिए उत्पादों को सीधे ग्राहकों को बेचें।

  • वेस्टीज पर डिस्ट्रीब्यूटर को उत्पाद खरीदने पर छूट दी जाती है।
  • इन उत्पादों को आप मार्केट रेट पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
  • उदाहरण के लिए – अगर वेस्टीज पर कोई उत्पाद ₹1000 का है और आपको वह मात्र ₹700 में मिलता है तो आपको ₹300 का लाभ मिलेगा।

Building a Network (नेटवर्क बनाना)

वेस्टीज में सफलता पाने का एक बड़ा हिस्सा नेटवर्क बनाने पर निर्भर करता है।

  • अपने नीचे नए डिस्ट्रीब्यूटर्स (डायरेक्ट सेलर्स) जोड़े। जो लोग आपसे जुड़ते हैं वह सभी आपकी डाउनलाइन कहलाते हैं।
  • आपको उनकी बिक्री और प्रदर्शन के आधार पर कमीशन मिलता है।

Passive Income (निष्क्रिय आय) 

  • जब आप एक मजबूत नेटवर्क बना लेते हैं तो उसके बाद आपकी डाउनलाइन की  बिक्री से आपको नियमित रूप से आय प्राप्त होती रहेगी।
  • बिना किसी मेहनत के यह अतिरिक्त आय आपको आपकी टीम की गतिविधियों से आती रहेगी।

Online Paise Kaise Kamaye

Travel and Rewards (यात्रा और इनाम)

  • उच्च प्रदर्शन करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स को कंपनी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं, कार और अन्य इनाम देती है।
  • डिस्ट्रीब्यूटर्स को इन सभी प्रकार के इनाम पाने के लिए टारगेट पूरा करना होता है। 

Bonus and Incentives (बोनस और प्रोत्साहन)

आपके प्रदर्शन के आधार पर वेस्टीज विभिन्न प्रकार के बोनस प्रदान करती है।

  • परफॉर्मेंस बोनस – यह बोनस आपके और आपकी टीम की बिक्री पर आधारित होता है।
  • डायरेक्ट बोनस – इस बोनस को उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद दिया जाता है।
  • लीडरशिप बोनस –  यह बोनस आपको तब मिलता है जब आपकी टीम बेहतर प्रदर्शन करती है।
  • फास्ट स्टार्ट बोनस – उन लोगों को यह बोनस मिलता है जो जल्दी सफलता प्राप्त करते हैं। 

Promotion and Marketing (प्रमोशन और मार्केटिंग)

  • अपने उत्पादों और नेटवर्क को सोशल मीडिया डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से बढ़ावा दें।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का उपयोग करके अधिक ग्राहक और डिस्ट्रीब्यूटर से जुड़े ताकि आपको ज्यादा कमीशन मिल सके।

Training or Learning Program (ट्रेनिंग और सीखने के प्रोग्राम)

  • वेस्टीज विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम और सेमिनार आयोजित करता है।
  • इन प्रोग्राम के जरिए आप अपनी सेल्स और नेटवर्किंग स्किल में सुधार कर सकते हैं। जिससे आपको अधिक पैसे कमाने में सहायता मिलेगी।

Vestige में कमाई कितनी होती है?

वेस्टीज कंपनी में जब आप लॉगिन होते है तो आपको कई प्रकार के कंपनी के ही प्रोडक्ट और कुछ फिक्स्ड प्राइस के सामान देखने को मिलेंगे। उस प्रोडक्ट को आप अपनी आईडी से जितना ज्यादा लोगों को बेचेंगे। आपको उतना ही ज्यादा कंपनी के जरिए कमीशन के रूप में पैसे मिलेंगे। अगर आप अपनी आईडी से किसी अन्य को वेस्टीज कंपनी के अंतर्गत जोड़ते हैं तो आपका नेटवर्क भी बढ़ता रहेगा और सामान की ज्यादा से ज्यादा बिक्री होगी जिसका आपको मुनाफा भी मिलता रहेगा। आपके द्वारा अगर कंपनी के प्रोडक्ट की ज्यादा बिजली होती है तो आपको डायरेक्ट के पद पर वेस्टीज कंपनी में कार्य करने का मौका मिलेगा। जिसमें आपको महीने की Fix सैलरी दी जाएगी। इस तरह आप आसानी से पैसे कमा सकेंगे।

अगर हम वेस्टीज में  Sales Consultant की बात करें तो उन्हें लगभग 13887 रुपए महीना की सैलरी मिलती है वही वेस्टीज के नेटवर्क इंजीनियर को महीने का लगभग 52264 रुपए तक का वेतन दिया जाता है। इसके अलावा सबसे ज्यादा ऑपरेशन मैनेजर का वेतन होता है। जिन्हें 1 लाख 2 हजार रुपए तक का वेतन दिया जाता है। 

FAQs

Que – Vestige का उद्देश्य क्या है?

Ans – Vestige का मुख्य उद्देश्य उनके हेल्थ और वैलनेस प्रोडक्ट के माध्यम से लोगों की सेहत में सुधार करना है।

Que – वेस्टीज कंपनी की नींव किसने रखी?

Ans – वेस्टीज कंपनी की नींव रखने वाले संस्थापक गौतम बाली और श्री कंवर वीर सिंह है। जिन्होंने इस कंपनी की शुरुआत सन 2004 में की थी।

Que – Vestige कितना कमीशन प्रदान करती है?

Ans – आप वेस्टीज के अंतर्गत जितने ज्यादा सामानों को बेचेंगे आपको उतना ही अच्छा कमीशन मिलेगा।

Que – वेस्टीज कंपनी में व्यक्तियों को किस प्रक्रिया के माध्यम से जोड़ा जाता है?

Ans – वेस्टीज कंपनी में व्यक्तियों को एक्सचेंज प्रक्रिया के माध्यम से जोड़ा जाता है। आप जितने भी ज्यादा लोगों को इस कंपनी से जोड़ेंगे आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 | Managed By Ghar Se Kamao