Skip to content

2025 में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में- जाने 12+ स्मार्ट ट्रिक्स

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में? दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है आज के समय में करोड़ों लोग Instagram का इस्तेमाल करते हैं, कुछ लोग इसे अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं वहीं कुछ लोग इसे पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, जी हां दोस्तों आपने बिलकुल सही पढ़ा है।

Instagram Followers Kaise Badhaye Free Me
Instagram Followers Kaise Badhaye Free Me

आज के समय में एक Instagram Influencer सरकारी नौकरी से भी ज्यादा पैसे कमा रहा है, हालांकि आपको बता दें इंस्टाग्राम पर पैसे वही व्यक्ति कमा सकता है जिसके पास अच्छे खासे Instagram Followers उपलब्ध हैं, ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के इच्छुक हैं या आप किसी अन्य कारण के चलते इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

यहां पर हम आपको Instagram Followers बढ़ाने की 12+ स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके रात रात लाखों फॉलोअर्स प्राप्त कर लेंगे, लेकिन इतना जरूर है कि अगर आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या में एक बड़ा अंतर देखने को मिलेगा, तो चलिए बिना किसी देरी के Instagram Followers बढ़ाने की 15 स्मार्ट ट्रिक्स जान लेते हैं।

यह भी पढ़े:- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए

Instagram Followers बढ़ाने के तरीके

आज के समय में Instagram सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि पैसे कमाने का भी एक बेहतरीन जरिया बन गया है, हालांकि यहां पर अच्छे पैसे कमाने के लिए आपके पास 50 हजार से 1 लाख फॉलोअर्स तो होने ही चाहिए, ऐसे में अगर आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो निम्नलिखित ट्रिक्स अपना सकते हैं-

1. एक अच्छी Niche का चुनाव करें

एक अच्छी Niche का चुनाव करें
Find your Niche

अगर आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका खोज रहे हैं तो आपको सबसे पहले एक सही Niche का चुनाव करना होगा, एक Niche से ही यह डिसाइड हो पाता है कि आप अपने अकाउंट पर क्या पोस्ट करने वाले हैं या क्या पोस्ट कर सकते हैं, सेलेक्ट की गई Niche पर कार्य करने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको एक सामान्य अकाउंट की तुलना में कई गुना ग्रोथ बढ़ जाती है।

इसके अलावा एक Niche सेलेक्ट करने के बाद आप पूरी तरह से फोकस हो जाते हैं यानी आप मनपसंद टॉपिक चुनने की बजाय सही कंटेंट बनाने पर मजबूर हो जाते हैं, रही बात कौन सी Niche सेलेक्ट करनी चाहिए तो आप कुकिंग, म्यूजिक, फिटनेस, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, कॉमेडी आदि कैटिगरी सेलेक्ट कर सकते हैं, हालांकि आप चाहें तो अपनी पसंदीदा या कोई ट्रेडिंग Niche का भी चुनाव कर सकते हैं।

कहने का मतलब है कि आप किसी भी Niche का प्रयोग कर लीजिए आपको बस उस Niche में अच्छा कंटेंट बनाना आना चाहिए, अगर आप किसी अन्य यूजर के फॉलोअर्स देखकर Niche कॉपी कर लेंगे तो आपको काफी नुकसान हो सकता है, हो सकता है कि आप उस Niche में एक दो Videos बनाकर फॉलोअर्स भी बढ़ा ले, लेकिन आगे चलकर आपको उस Niche का कार्य करने में थकावट महसूस होने लगेगी।

2. Professional Account बनाए

Professional Account बनाए
Professional Account

अगर आप ज्यादा से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एक नॉर्मल अकाउंट की बजाय एक Professional Account बनाना चाहिए, एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप जब भी कोई कंटेंट अपलोड करते हैं तो यह हजारों या लाखों लोगों तक आसानी से पहुंच सकता है।

हालांकि एक प्रोफेशनल अकाउंट बना लेने से आपका काम नहीं चलेगा बल्कि आपको लोगों के लिए क्वालिटी कंटेंट भी तैयार करना होगा, आप इतना जरूर कह सकते हैं कि प्रोफेशनल अकाउंट आपकी रीच को काफी ज्यादा बूस्ट करता है, रही बात प्रोफेशनल अकाउंट बनाने की तो आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करके Settings के सेक्शन में चले जाना है।

उसके बाद आपको Account के सेक्शन में जाकर Switch to Professional Account सेलेक्ट कर लेना है, उसके बाद आपको अपनी कैटिगरी सेलेक्ट करके Done पर क्लिक कर देना है, अब आपको बताना होगा कि आप यह प्रोफेशनल अकाउंट किस कार्य के लिए बना रहे हैं, इसके लिए आपको Creator या Business का विकल्प सेलेक्ट करना होगा, इतने स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपका प्रोफेशनल अकाउंट बन जाएगा।

3. Bio का सही प्रयोग करें

Bio का सही प्रयोग करें
Bio

अगर आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा Bio सेट अप करना होगा, अपने इंस्टाग्राम बायो में आपको अधिक शब्दों का प्रयोग करने की बजाय उपयोगी जानकारी दर्ज करनी चाहिए, जब भी कोई इंस्टाग्राम यूजर आपके अकाउंट पर आएगा तो सबसे पहले वह आपके Bio को ही नोटिस करेगा।

ऐसे में आपको बायो में अपनी Niche, हॉबी, थिंकिंग से रिलेटेड ही शब्दों का प्रयोग करना चाहिए, हालांकि अगर आपको इंस्टाग्राम की अधिक जानकारी नहीं है तो बायो को कैसे सेट अप करना है इसे उदहारण के जरिए समझ सकते हैं, मान लीजिए आपको फिटनेस के क्षेत्र में अच्छी खासी जानकारी है तो जाहिर सी बात है कि आप फिटनेस संबंधित कंटेंट बनाएंगे।

ऐसे में आप बायो में Strong Body Stronger Mind, Healthy Life जैसे कीवर्ड्स का प्रयोग कर सकते हैं, ध्यान रहे जब भी कोई यूजर आपका बायो नोटिस करेगा तो वह आपकी प्रोफाइल स्क्रोल करके आपका कंटेंट भी देखेगा, अगर उन्हें आपके इंस्टाग्राम अकाउंट बायो से संबंधित अपलोड किया गया कंटेंट मिलता है तो निश्चित तौर पर आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे।

यह भी पढ़े:- 2025 में 1 दिन में 5000 कैसे कमाए

4. Attractive Feed तैयार करें

Attractive Feed

अगर आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का जेनुइन तरीका खोज रहे हैं तो सबस पहले आपको अपने अकाउंट पर Attractive Feed तैयार करनी होगी, कहने का मतलब है कि आपको जब चाहे तब कोई भी पोस्ट अपलोड नहीं करनी है, बल्कि आपको एक प्रॉपर रिसर्च के साथ अपने Niche से संबंधित पोस्ट डालनी होगी, इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हर एक नए यूजर को आपकी प्रोफाइल अट्रैक्टिव लगेगी।

आपको बता दें अट्रैक्टिव फीड तैयार करने में सिर्फ क्वालिटी पोस्ट का ही नहीं बल्कि अच्छे Bio, यूजरनेम, कॉन्टैक्ट ऑप्शन, प्रोफाइल पिक्चर आदि का भी एक महत्वपूर्ण योगदान होता है, हो सकता है कि आपको अट्रैक्टिव फीड को समझने में थोड़ा समय लगे, लेकिन शुरूआत में अगर आप अट्रैक्टिव फीड के लिए थोड़ा बहुत भी समय निवेश करेंगे तो हम गारंटी के साथ कहते हैं कि आपके फॉलोअर्स की संख्या में काफी उछाल आएगा।

5. Trending Music पर Instagram Reels बनाए

Trending Music पर Instagram Reels बनाए
Trending Music पर Instagram Reels

अगर आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के इच्छुक हैं तो आपको Trending Music पर रील्स बनाना शुरू कर देना चाहिए, एक सामान्य रील कि तुलना में अगर आप ट्रेडिंग म्यूजिक पर रील बनाते हैं तो आपको अधिक इंगेजमेंट मिलती है, चूंकि ट्रेडिंग म्यूजिक पर लोगों का इंटरेस्ट अधिक रहता है इसके चलते आपकी रील भी वायरल हो सकती है।

और जैसा कि आपको पता है किसी यूजर की एक भी Reel Viral हो जाती है तो उसके अकाउंट पर रातों रात लाखों फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं, कुछ लोग महीनों महीनों तक रील बनाते रहते हैं लेकिन उनका कंटेंट वायरल नहीं होता है, लेकिन कुछ लोग ट्रेडिंग म्यूजिक का सहारा लेते हैं और रातों रात फॉलोअर्स बढ़ा लेते हैं, कौन सा म्यूजिक ट्रेडिंग में चल रहा है इसे जानने के लिए आपको नियमित तौर पर इंस्टाग्राम चलाना होगा।

6. Trending Topics पर कंटेंट बनाए

Trending Topics पर कंटेंट बनाए
Trending Topics

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Trending Topics पर कंटेंट बनाना एक कारगर तरीका है, अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आपने अक्सर देखा होगा कि एक बेहद ही छोटा क्रिएटर रातों रात स्टार बन जाता है, हालांकि अगर आप अच्छे से नोटिस करेंगे तो आपको पता चलेगा कि जिस व्यक्ति के रातों रात फॉलोअर्स बढ़े हैं उसने ट्रेडिंग टॉपिक पर कंटेंट बनाया है।

हो सकता है कि आपको कुछ ट्रेडिंग टॉपिक्स पर कंटेंट बनाने के बाद भी सफलता न मिले, लेकिन अगर आप मैदान में डटे रहेंगे तो आपके लिए एक न एक ऐसा ट्रेडिंग टॉपिक जरूर आएगा जो आपको रातों रात लाखों फॉलोअर्स बढ़ाकर देगा, अगर आप बेहद ही कम समय में अपना कंटेंट वायरल करना चाहते हैं तो आपको पूरी रिसर्च और मेहनत करनी होगी कि ट्रेडिंग टॉपिक पर कंटेंट वायरल कैसे होता है।

यह भी पढ़े:- ₹1000 रोज कैसे कमाए

7. Quality Content Upload करें

Quality Content Upload करें
Quality Content Upload

अगर आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए Quality Content Upload काफी शानदार तरीका है, आज के समय में यूजर के पास अपना मनचाहा कंटेंट देखने के लिए अनेक प्लेटफार्म और क्रिएटर्स मौजूद हैं, ऐसे में अगर आपको अन्य क्रिएटर्स को पीछे छोड़ना है तो आपको यूजर की पसंद को ध्यान में रखना होगा, आपको ऐसा कंटेंट बनाने पर जोर देना होगा जो यूजर्स एक दूसरे के साथ शेयर करने पर मजबूर हो जाए।

आपके कंटेंट को जितनी अधिक मात्रा में शेयर किया जाएगा आपके अकाउंट पर उतनी ही अधिक रीच ऑटोमेटिकली आ जाएगी, हो सकता है कि आप यूजर्स को दिन प्रतिदिन बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध करा रहे हो लेकिन ध्यान रहे आजकल यूजर्स एक ही प्रकार का कंटेंट देखकर बोर हो जाता है, कहने का मतलब है कि आपको अपने कंटेंट के विविधताएं लानी होंगी।

8. Consistency बनाए रखें

Consistency बनाए रखें
Consistency

अगर आप अधिक से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Consistency बनाए रखनी होगी, जैसा कि आपको पता है इंस्टाग्राम पर हमारी एक भी रील वायरल हो जाती है तो हमारे अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं, हमे अलग अलग कंपनियों से ब्रांड प्रमोशन के ऑफर मिलने लगते हैं, यही कारण है कि आजकल हर एक स्मार्टफोन यूजर इंस्टाग्राम पर कंटेंट बना रहा है।

हालांकि आपको बता दें कंटेंट तो हर एक व्यक्ति बना रहा है लेकिन पैसे वही कमा रहा है जो Consistently काम करता है, आज के समय में इंस्टाग्राम रील्स या कोई भी कंटेंट बनाना काफी आसान है लेकिन कंसिस्टेंसी बनाए रखना काफी मुश्किल कार्य है, ऐसे में अगर आप यूजर्स को कंसिस्टेंट रहकर क्वालिटी कंटेंट प्रदान करेंगे तो आप निश्चित तौर पर अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

9. Collaboration करके फॉलोअर्स बढ़ाए

Collaboration करके फॉलोअर्स बढ़ाए
Collaboration

अगर आप फॉलोअर्स बढ़ाने के इच्छुक हैं तो आपके लिए Collaboration भी अच्छा विकल्प है, इस तरीके में आपको किसी लोकप्रिय क्रिएटर के साथ कंटेंट बनाना होता है, इसका फायदा यह होगा आपका अकाउंट अधिक फॉलोअर्स वाले क्रिएटर के साथ दिखेगा, ऐसे में आपको उस बड़े अकाउंट की रीच का भी फायदा मिलेगा, कोलैबोरेशन से फॉलोअर्स बढ़ाना काफी आसान कार्य है।

लेकिन ध्यान रहे आपको अपनी Niche के ही क्रिएटर के साथ कोलैबोरेशन कंटेंट बनाना चाहिए, अगर आप फॉलोअर्स संख्या देखकर अन्य कैटिगरी वाले क्रिएटर के साथ कोलैबोरेशन करेंगे तो आपका कोई फायदा नहीं होगा, इसके अलावा आपको बता दें किसी बड़े क्रिएटर के साथ कोलैबोरेशन आप तभी कर पाएंगे जब आपके कंटेंट में दम होगा, किसी फेमस व्यक्ति के साथ कोलैबोरेशन करके आप भी रातों रात सेलिब्रिटी बन सकते हैं।

यह भी पढ़े:- Facebook Se Affiliate Marketing Kaise Kare

10. Hashtags का प्रयोग करें

Hashtags का प्रयोग करें
Hashtags

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के मामले में Hashtags का प्रयोग करना भी एक शानदार विकल्प है, हैशटैग का प्रयोग करके आप किसी भी पोस्ट की रीच को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं, हालांकि हैशटैग लगने का यह मतलब नहीं है कि आप पोस्ट डालते समय उसे पूरा हैशटैग से ही भर दें, आपको बस पोस्ट रिलेटेड हैशटैग लगाने हैं और वह भी 3 से 5 हैशटैग्स।

अगर आप पोस्ट डालते समय बार बात अनेक Hashtags का प्रयोग कर रहे हैं तो आपके अकाउंट पर बैन भी लग सकता है, उदहारण के तौर पर मान लीजिए आप कोई योगा संबंधित पोस्ट डालना चाहते हैं तो ऐसे में आप उस पोस्ट के साथ #yoga, #yogaday, #fitness, #fitbody, #healthylife आदि हैशटैग्स का प्रयोग कर सकते हैं।

अलग अलग टॉपिक्स हेतु हैशटैग खोजने के लिए आप गूगल या ChatGPT की सहायता ले सकते हैं, Hashtag लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब कोई यूजर अपना पसंदीदा कंटेंट खोजता है तो वह अपने कंटेंट से संबंधित कीवर्ड को हैशटैग के साथ ही लगाता है, ऐसे में अगर आपने उस कंटेंट से संबंधित कोई हैशटैग से पोस्ट डाल रखी होगी तो वह पोस्ट यूजर के सामने चली जाएगी।

11. अट्रैक्टिव Captions का प्रयोग करें

अट्रैक्टिव Captions का प्रयोग करें
Captions

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Attractive Captions लिखना भी एक महत्वपूर्ण तरीका है, अगर आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि आप आप पोस्ट डालते समय कैप्शन का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, या गलत Caption का प्रयोग कर रहे हैं, कहने का मतलब है कि आप Post डालते समय यूनिक Caption का प्रयोग करना होगा जो यूजर्स को अन्य क्रिएटर्स की तुलना में अलग और बेहतर लगे।

ध्यान रहे आपको कंटेंट अपलोड करते समय न तो बड़ा कैप्शन लिखना है और न ही छोटा, हालांकि कभी कभी बड़े या छोटे Captions भी यूजर्स को अट्रैक्ट कर देते हैं, लेकिन ऐसा तभी होता है जब आप उनके लिए यूनिक पोस्ट डालते हैं, कुछ समय पहले तक लोगों को यूनिक कैप्शन खोजने में काफी परेशानी आती थी, लेकिन आज के समय में आप ChatGPT के जरिए कभी भी यूनिक कैप्शन जनरेट कर सकते हैं।

12. Instagram Stories डालते रहें

Instagram Stories डालते रहें
Instagram Stories

आज के समय में जब भी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने की बात आती है तो सबसे पहले Instagram Stories का जिक्र होता है, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि इंस्टाग्राम स्टोरी अकाउंट की रीच को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, शुरुआत में हो सकता है कि यह तरीका आपको ज्यादा प्रभावशाली न लगे,

लेकिन हमारी बात मानें तो आपको एक महीने लगातार Stories Upload करके देखना चाहिए, आपको खुद ब खुद यकीन हो जाएगा कि फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह एक शानदार तरीका है, Instagram Stories के जरिए आप अपने फॉलोअर्स और अन्य यूजर्स के साथ कभी भी कनेक्ट कर सकते हैं, आपको बता दें इंस्टाग्राम स्टोरी 24 घंटे बाद अपने आप हट जाती है।

ऐसे में अगर आपको कोई स्टोरी ज्याद अच्छी लगे और आप उसे अपने फॉलोअर्स और नए यूजर्स के साथ शेयर करना चाहते हैं तो उसे Stories Highlights में भी जोड़ सकते हैं, इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब भी कोई नया यूजर आपकी प्रोफाइल पर आएगा तो उसके सामने आपकी स्टोरीज हाइलाइट्स प्रदर्शित होगी, अगर उसे यह कंटेंट पसंद आता है तो वह आपको तुरंत ही फॉलो कर देगा।

यह भी पढ़े:- The Best YouTube Video Upload Time In 2025

13. Spam Followers को हटाते रहें

Spam Followers को हटाते रहें
Spam Followers

अगर आपको फॉलोअर्स की संख्या बढ़ानी है तो आपको तुरंत ही अपने अकाउंट से Spam Followers को हटा देना चाहिए, आज के समय में 50 फॉलोअर्स से लेकर 50 लाख फॉलोअर्स वाले हर क्रिएटर के अकाउंट पर स्पैम फॉलोअर्स उपलब्ध है, अगर आपके अकाउंट पर स्पैम फॉलोअर्स उपलब्ध है तो निश्चित तौर पर उनके जरिए आपकी इंगेजमेंट पर प्रभाव पड़ता है।

आप जब भी कोई कंटेंट अपलोड करेंगे तो स्पैम फॉलोअर्स से आपको किसी भी तरह की एक्टिविटी या रिस्पांस देखने को नहीं मिलेगा, इसके इंस्टाग्राम को लगेगा कि आपका कंटेंट बेकार है और आपके अकाउंट पर रीच को घटा देगा, इस प्रकार धीरे धीरे आपकी पूरी रीच समाप्त हो जाएगी, कभी कभी असामाजिक तत्व भी स्पैम फॉलोअर्स के रूप में आपका अकाउंट फॉलो करते हैं, ऐसे में आपको स्पैम फॉलोअर्स पर कड़ी निगरानी रखनी होगी।

14. Instagram Live का प्रयोग करें

Instagram Live का प्रयोग करें
Instagram Live

फॉलोअर्स बढ़ाने के मामले में समय समय पर Instagram Live करना भी एक शानदार ट्रिक है, यह तरीका खासतौर पर उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद साबित होता है जिनके पास पहले से अच्छे फॉलोअर्स उपलब्ध हैं, हालांकि अगर आपके अधिक फॉलोअर्स नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि शुरुआत में आपको अन्य तरीके अपनाकर थोड़े बहुत फॉलोअर्स बढ़ा लेने हैं।

एक बार आपके पास अच्छे फॉलोअर्स हो गए तो आपको बिना किसी देरी के Instagram Live फीचर प्रयोग करना शुरू कर देना है, इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आपके लाइव में अधिक लोग जुड़ेंगे तो ऑटोमेटिकली आपकी रीच बढ़ेगी, आप अपने फॉलोअर्स के साथ डायरेक्ट बातचीत कर सकते हैं, अपने फॉलोअर्स से आप पूछ सकते हैं कि कंटेंट में क्या सुधार करना चाहिए, आपको किस तरह के कंटेंट की आवश्यकता है आदि।

15. Paid Promotion के जरिए फॉलोअर्स बढ़ाए

Paid Promotion के जरिए फॉलोअर्स बढ़ाए
Paid Promotion

अगर आप बेहद कम समय में ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आप Paid Promotion का तरीका अपना सकते हैं, इस तरीके में आप अपनी किसी भी पोस्ट को प्रमोट कर सकते हैं, ध्यान रहे यहां पर आप अच्छे खासे फॉलोअर्स तो बढ़ा लेंगे लेकिन आपको इसके बदले में अच्छे खासे पैसे भी देने पड़ते हैं, इंस्टाग्राम पर आपको ऐसे कई क्रिएटर्स देखने को मिल जाएंगे जो पैड प्रमोशन की सुविधा प्रदान करते हैं।

हालांकि आपको अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सिर्फ और सिर्फ पैड प्रमोशन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, आप फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जो चाहे तरीका अपना ले लेकिन इंस्टाग्राम पर आप तभी पैसे कमा पाएंगे जब आप लोगों को वैल्यूएबल कंटेंट प्रदान करेंगे, अगर आपको फॉलोअर्स बढ़ाने की कोई इमरजेंसी है तो आप इस तरीके का प्रयोग कर सकते हैं, आजकल ज्यादातर यूजर्स अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:- (Instagram) इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Conclusion:-

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको इंटरनेट पर अनेक तरीके देखने को मिलते हैं लेकिन अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों का प्रयोग करते हैं तो हमारा दावा है कि आप कुछ ही दिनों में कई हजार फॉलोअर्स बढ़ा लेंगे।

आपको बता दें ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करने के साथ साथ आपको अच्छा कंटेंट भी अपलोड करना होगा, कहने का मतलब है कि आपको थोड़ी बहुत मेहनत तो करनी ही पड़ेगी तभी जाकर आप यहां बताए गए तरीकों से Instagram Followers बढ़ा पाएंगे, हालांकि अगर आपको यहां दी गई जानकारी में कुछ समझ नहीं आया है तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQs: इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाए

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का कार्य काफी आसान है, हालांकि कुछ लोगों को यह कार्य थोड़ा मुश्किल लगता है, ऐसे में उनके द्वारा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने हेतु निम्नलिखित प्रश्न अक्सर सर्च किए जाते हैं-

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे आसान और जेनुइन तरीका यही है कि सिर्फ और सिर्फ क्वालिटी कंटेंट अपलोड करने पर ध्यान दे, सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी आपका कंटेंट पसंद आना चाहिए तभी आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे, अपनी इंस्टाग्राम रीच को बूस्ट करने के लिए आप ऊपर बताए गए तरीके अपना सकते हैं।

एक दिन में कितने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं?

इंस्टाग्राम पर आप एक दिन में 1 हजार, 10 हजार या कई लाख फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं बशर्ते आप लोगों को क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध करा रहे हों, कहने का मतलब है कि आपके अकाउंट को कितने लोग फॉलो करेंगे यह पूरी तरह से आपके कंटेंट और क्वालिटी पर निर्भर करेगा, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत तो करनी ही होगी।

क्या फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं?

जी हां, अगर आपको फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो आप ऊपर बताए गए तरीके प्रयोग करें, इन तरीकों में आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी लेकिन आपके जेनुइन फॉलोअर्स बढ़ेंगे, हालांकि अगर आपके पास मेहनत के लिए समय नहीं है तो आपको इंटरनेट पर ऐसे कई एप्स और वेबसाइट्स देखने को मिल जाएंगी जो फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने की सुविधा प्रदान करते हैं।

क्या थर्ड पार्टी एप्स से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं?

जी हां, इंटरनेट पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले थर्ड पार्टी एप्स की कोई कमी नहीं है, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ प्लेटफार्म पैसे लेते हैं वहीं कुछ प्लेटफार्म फॉलोअर्स बढ़ाने की सुविधा बिल्कुल फ्री में देते हैं, हालांकि आपको बता दें इंस्टाग्राम की तरफ से थर्ड पार्टी एप्स को प्रयोग करना सख्त मना है, अगर आप इन एप्स का प्रयोग करते हैं तो आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 | Managed By Ghar Se Kamao