आज के डिजिटल युग में हर कोई पैसे कमाने की सोच रहा है। अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका GPlinks हो सकता है। जहां पर आप लिंक को छोटा करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आपको इस ऐप पर पैसे कमाने के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको पहले GPlinks पर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद ही आप पैसे कमा सकेंगे और उन कमाए गए पैसों को किसी भी पेमेंट मेथड के जरिए निकाल सकेंगे। तो चलिए जानते हैं कि GPlinks क्या हैं? इस पर अकाउंट कैसे बनाएं और GPlinks Se Paise Kaise Kamaye ? इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।
On This Page
GPlinks क्या हैं?
GPlinks एक फ्री URL Shortener वेबसाइट है। जहां पर आप किसी भी वेबसाइट या डॉक्यूमेंट के लिंक को छोटा करके पैसे कमा सकता है। इस ऐप के द्वारा कमाए गए पैसों को आसानी से निकाला भी जा सकता है जिसके लिए आपको UPI, Paytm, Bank और Bitcoin आदि का ऑप्शन मिलता है। GPlinks के द्वारा जब आप Short किए गए लिंक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं और कोई यूजर आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्ट लिंक पर क्लिक करता है तो आपको इसके लिए GPlinks से पैसे मिलेंगे। इस तरह जितने यूजर द्वारा उस शॉर्ट लिंक पर क्लिक किया जाएगा आपको उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। आसान भाषा में कहे तो GPlinks से आप किसी भी URL को छोटा करके उसे शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
Groww App Se Paise Kaise Kamaye
जीपी लिंक्स की विशेषताएं
- GPlinks के जरिए आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं क्योंकि यह एक High Paying Link Shortener हैं।
- आप यहां पर गेम भी खेल सकते हैं।
- GPlinks पर पेड सर्वे कंप्लीट करके आप पैसे कमा सकते हैं।
- कोई भी समस्या आने पर लाइव चैट, कॉल, व्हाट्सएप मैसेज आदि के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
- GPlinks को आप अपने दोस्तों यह रिश्तेदारों के साथ रेफर करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
- जीपी लिंक्स से पैसे निकालने के आपको काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे PayPal, UPI, Paytm आदि।
GPlinks कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप अपने Android Device में GPlinks का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से GPlinks को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसे अपना कर आप आसानी से GPlinks को डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको सर्च बार में GPlinks टाइप कर सर्च करना होगा।
- अब आपके सामने GPlinks ऐप आ जाएगा।
- आपको यहां पर Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके मोबाइल डिवाइस में GPlinks डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- इस प्रकार आप GPlinks को डाउनलोड कर पैसे कमा सकते हैं।
Streetbees App से पैसे कैसे कमाए
GPlinks में अकाउंट कैसे बनाएं?
GPlinks से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें पहले अपना अकाउंट बनाना होता है। GPlinks में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया नीचे दी गई है जो कि कुछ इस प्रकार है।
- सबसे पहले आपको GPlinks को डाउनलोड कर इसे ओपन करना होगा।
- अब आपके सामने GPlinks Create new account का पेज आ जाएगा।
- आपको यहां पर अकाउंट बनाने के लिए मांगी गई को दर्ज करना होगा।
- जैसे Username, Email adress, Password, Confirm Password और I’m not a robot पर टिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका GPlinks पर अकाउंट बन जाएगा।
GPlinks में अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें?
GPlinks में अकाउंट बनाने के बाद अपने अकाउंट को वेरीफाई करना होता है। GPlinks में अकाउंट वेरीफाई करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- सबसे पहले आपको GPlinks को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको प्रोफाइल कंप्लीट करने के लिए कुछ जानकारी दिखाई देगी जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने मैनेज प्रोफाइल हेतु नया पेज खुल जाएगा।
- आपके यहां पर अपना Name, address, country, state, town/city, code और phone no. आदि को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको Save and Changes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्टेड हो जाएगी।
- इस प्रकार आप GPlinks पर अपना अकाउंट वेरीफाई कर सकते हैं।
(GroMo App) ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए
जीपी लिंक्स पर अकाउंट कैसे लिंक करें?
GPlinks पर आप अपने कमाए गए पैसों को withdrawal कर सकते हैं। withdrawal के लिए आपको इस ऐप में काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक पेमेंट ऑप्शन को चुन सकते हैं। तो आइए जानते हैं जीपी लिंक्स में पेमेंट डीटेल्स दर्ज करने की प्रक्रिया क्या है।
- सबसे पहले आपको GPlinks को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर Payment Setup के ऑप्शन पर क्लिक करना।
- क्लिक करते ही Manage Payout के सेक्शन में पहुंच जाएंगे।
- यहां पर आपको अलग-अलग पेमेंट मेथड और उसमें न्यूनतम भुगतान के बारे में जानकारी मिलेगी।
- आपको अपनी इच्छा अनुसार किसी एक Payment Method का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको उस Payment Method का नंबर दर्ज करना होगा। और Save Changes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपकी GPlinks में Payment Details सफलतापूर्वक ऐड हो जाएगी।
GPlinks से लिंक शॉर्ट कैसे करें?
GPlinks के द्वारा URL शॉर्ट करके पैसा कमाना बहुत ही आसान है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
- सबसे पहले आपको उस वेब पेज या डॉक्यूमेंट के URL को कॉपी कर लेना होगा। जिसे आप शॉर्ट करना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको GPlinks को ओपन करना होगा।
- अब आपको होम पेज पर Your URL Here का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको इसमें कॉपी किए गए URL को पेस्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको Shorten के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका URL शॉर्ट हो जाएगा। और आप उस URL को अपनी Instagram, YouTube पर शेयर कर पैसे कमा सकते है।
GPlinks से पैसे कैसे कमाए?
GPlinks से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। अपना केवल URL शॉर्ट करके पैसे कमा सकते हैं बल्कि अनेक तरीकों से भी GPlinks से पैसे कमा सकते हैं। उन सभी तरीकों की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
Social Media Se Paise Kaise Kamaye
URL Short करके पैसे कमाए
अगर आपके पास यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पेज है तो आप घर बैठे आसानी से GPlinks के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। GPlinks के द्वारा आप किसी भी वेबपेज, वेबसाइट या डॉक्यूमेंट के URL को छोटा करके किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं। आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्ट लिंक पर जब भी कोई यूजर क्लिक करेगा तो वह मुख्य वेबसाइट में पहुंचने से पहले GPlinks की एक पार्टनर वेबसाइट में पहुंच जाएगा। जहां पर यूजर को एक विज्ञापन दिखाई देगा जिसमें की सामान्य तौर पर 10 सेकंड का टाइमर लगा होता है। टाइमर खत्म होने के बाद यूजर मुख्य वेबसाइट में पहुंचता है। तो यूजर द्वारा विज्ञापन देखने पर आपको GPlinks द्वारा पैसे दिए जाएंगे। जितने ज्यादा यूजर लिंक पर क्लिक करके विज्ञापन देखेंगे आपको इतनी ज्यादा ही कमाई होगी।
Game खेलकर GPlinks से पैसे कमाए
अगर आप गेम खेलने में रुचि रखते हैं तो आप GPlinks पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप पर आपको गेम खेल कर पैसे कमाने के ऑप्शन मिलते हैं। जहां पर आपको कुछ मजेदार गेम खेलने को मिलते हैं।
गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए आपको GPlinks में थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको Games का ऑप्शन मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपनी इच्छा अनुसार गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
Survey Complete करके GPlinks से पैसे कमाए
GPlinks से पैसे कमाने के तरीकों में एक तरीका Survey का भी है। जहां पर आपको पेड सर्वे का ऑप्शन मिलेगा। आपको पेड सर्वे में हिस्सा लेकर कुछ आसान से सवालों का जवाब देना होगा। क्योंकि कई कंपनियां जो अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए लोगों की राय जानना चाहती है जिसके लिए वह पेड सर्वे करवाती है। GPlinks एक पेड सर्वे प्लेटफार्म है जहां पर कंपनियां ऑनलाइन पेड सर्वे करवाती है।
GPlinks पर सर्वे करने के लिए आपको ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा। जहां पर आपको Survey का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सभी उपलब्ध सर्वे आपके सामने आ जाएंगे जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।
Refer करके GPlinks से पैसे कमाए
GPlinks पर आप अन्य पैसे कमाने वाले ऐप की तरह रेफरल प्रोग्राम मिलता है। आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फॉलोवर के साथ GPlinks को शेयर कर सकते हैं। और जब आपके द्वारा रेफर किए गए लिंक से कोई भी यूजर GPlinks में अपना अकाउंट बनाता है तो आपको उसके बदले पैसे मिलेंगे। साथ ही उसकी कमाई का 5 प्रतिशत कमीशन आपको लाइफ टाइम तक मिलता रहेगा।
रेफरल लिंक प्राप्त करने के लिए आपको GPlinks में थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा और फिर Referral के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको रेफरल लिंक मिल जाएगा। अब आप इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पैसे कमा सकते हैं।
GPlinks से पैसे कैसे निकाले?
GPlinks से पैसे निकालना बहुत ही आसान है। आपको बता दें कि GPlinks से पैसे निकालने की न्यूनतम राशि केवल $5 है। GPlinks से पैसे निकालने की जानकारी नीचे दी गई है जिसे अपनाकर आप अपने कमाए हुए पैसों को withdrawal कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको GPlinks ऐप को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अभी तक आपने जितने पैसे कमाए होंगे वह सभी आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगे।
- इसके बाद आपको नीचे की ओर Request Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका पैसा 5 से 7 दिनों के अंदर आपके द्वारा ऐड किए गए पेमेंट मेथड में आ जाएगा।
FAQs
Que – GPlinks से न्यूनतम कितने पैसे निकाले जा सकते हैं?
Ans – GPlinks से न्यूनतम $5 निकाले जा सकते हैं।
Que – GPlinks से कितने दिनों में पैसे निकलते हैं?
Ans – Request Payment करने के 5 से 7 दिनों के अंदर आपके द्वारा ऐड किए गए पेमेंट ऑप्शन में आपके पैसे आ जाएंगे।

Aman Walia is an experienced content writer with over 7 years of experience in the digital marketing and content industry. Specializing in SEO-friendly, engaging, and high-quality content, Aman has worked with several brands, helping them establish a strong online presence. Passionate about content strategy, blogging, and digital trends, Aman stays updated with the latest industry practices. When he is not writing, he loves exploring new techniques and sharing insights on content marketing.